नाव पलटने से 3 युवक बहे… 2 युवकों ने तैरकर बचाई अपनी जान, एक अभी भी लापता
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नाव पलटने से 3 युवक बह गए। इनमें से दो युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीसरे युवक को अभी कोई नहीं मिल सका है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के पखांजूर इलाके के छोठे बेठिया क्षेत्र के बुरगी गांव के रहने वाले 3 युवक बुरगी नाला पार कर मरबेड़ा गांव गए हुए थे। वहां से लौटने के दौरान उनकी नाव उफनते नाले के तेज धार में पलट गई।
इस हादसे में नाव में बैठे दो युवक तो पानी ने तैरकर खुद को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन मिथुन कवाची (25) नाम का युवक तेज बहाव में बह गया। हादसे के बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। नाव पलटने के बाद से लापता युवक की खोजबीन की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों की टीम द्वारा नाले में बह गए युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
दीवार गिरने से पूरा परिवार तबाह
इधर, दो दिन पहले कांकेर में बारिश के कारण घर का दीवार ढहने से पूरा परिवार खत्म हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। घर में सो रहे घर वालों पर आधी रात को कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे माता पिता और तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही थी। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।