गांजा तस्करी करते 3 युवक गिरफ्तार, बस में कर रहे थे मादक पदार्थ का परिवहन…. आरोपियों के पास से 3 लाख का गांजा जब्त
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी करते 3 अरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी यात्री बस में गांजा पार कर रहे थे, लेकिन वे रास्ते में ही धरे गए।
आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रूपए का गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह पूरा मामला जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, तोंगपाल पुलिस शुक्रवार को वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान कांकेर ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG-19F 4500 को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें बैठे 3 आरोपियों के पास गांजे की बड़ी खेप देख पुलिस जवान भी चौंक गए।
पुलिस की टीम ने यात्री बस के माध्यम से गांजा परिवहन करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बस में 6 बंडलों में गांजा पैक कर ले जा रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों के नाम क्रमशः लक्ष्मीनाथ नाग पिता गुरू नाग, संजय कुमार बघेल पिता मुड़ा बघेल व धीरेन्द्र नाग पिता देवा नाग है। तीनों ही आरोपी छिन्दगढ़ थाना क्षेत्र के पाकेला गांव के रहने वाले हैं।
इस कार्यवाही में तोंगपाल थाना प्रभारी विजय पटेल, उप निरीक्षक भीमसेन भारती, सउनि दुलेश्वर मानिकपुरी, गोंचुराम ध्रुव, मादाराम मुचाकी, प्र. आर. आसमन मांझी, शिशुपाल उसेण्डी, फागूराम चट्टी, आरक्षक पीलाराम सलाम, चामसिंह सिन्हा का विशेष सहयोग रहा।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।