कोरोना भी नहीं रोक सका पढाई, 3 हजार बच्चे मोहल्ला कक्षाओं से जुड़कर ले रहे शिक्षा
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना के चलते हालांकि स्कूलों में ताला लग गया है लेकिन ये विपदा बच्चों को पढ़ाई से नहीं रोक पाई। आफलाइन क्लासेस के जरिए बीजापुर ब्लाॅक के पहली से आठवीं तक के करीब 3 हजार बच्चे अपनी रूचि से मोहल्ला क्लासेस से जुड़ गए हैं और नियमित रूप से आ रहे हैं।
बीजापुर जनपद में 254 मोहल्ला क्लासेस का संचालन हो रहा है। डीईओ डी समैया, बीईओ मो जाकिर खान, बीआरसी कामेश्वर दुब्बा एवं एपीसी एस एटला ने बीजापुर जनपद के इटपाल, कोत्तापाल, मांझीगुड़ा एवं बोरजे में आफलाइन क्लासेस का निरीक्षण किया।
Read More:
डाॅक्टर की मौत से धरती के भगवानों में खौफ, जांच के लिए भेजा गया सेंपल https://t.co/NyIdA61i9E
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 26, 2020
बीआरसी कामेश्वर दुब्बा ने बताया कि 254 मोहल्ला क्लासेस में करीब तीन हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। कक्षाएं सुबह दस से दोपहर एक बजे तक लगाई जा रही हैं। एक षिक्षक दो घंटे पढ़ा रहे हैं।
एक कक्षा में दस से पंद्रह बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो सके और उनकी रूचि बनी रहे। खेल-खेल में शिक्षा एवं कहानियों के जरिए शिक्षा दी जा रही है।
Read More:
शराब के आदी कोरोना मरीज की मौत, जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 4 पर पहुंचा https://t.co/eTIqquMgFK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 25, 2020
बीआरसी ने बताया कि मोबाइल एप के जरिए आनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं और जनपद में इससे 9493 बच्चे जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि समय समय पर कक्षाओं की माॅनिटरिंग की जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।