कॉलेज के प्रिंसिपल ने लगाई थी फांसी… 3 प्रोफेसर गिरफ्तार, जेल भेजे गए
रायपुर @ खबर बस्तर। भिलाई के नंदिनी शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य की खुदकुशी मामले में पुलिस ने कॉलेज के ही 3 प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया है। तीनों प्रोफेसरों पर प्रिंसिपल को प्रताड़ित करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया है।
बता दें कि नंदिनी शासकीय महाविद्यालय के तीन प्रोफेसर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पर शासकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ भुवनेश्वर नायक को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है।
पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर्स के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नंदिनी शासकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. भुवनेश्वर की आत्महत्या के चार महीने बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
नंदिनी टीआई एसएन सिंह ने बताया कि 28 अक्टूबर 2021 की सुबह प्रभारी प्राचार्य डॉ भुवनेश्वर नायक का शव कॉलेज के एक पुराने कमरे में फंदे से लटका मिला था। नंदिनी पुलिस ने अपनी पड़ताल के दौरान घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था।
पुलिस ने जांच में पाया कि प्रभारी प्राचार्य डॉ भुवनेश्वर नायक कॉलेज के तीन प्रोफेसर की प्रताड़ना से काफी परेशान थे। इसी के चलते वे खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाने को मजबूर हुए।
सुसाइड नोट ने खोला राज
पुलिस ने राइटिंग एक्सपर्ट से सुसाइड नोट के लिखावट की जांच कराई। जांच में पाया गया कि सुसाइड नोट की राइटिंग प्रभारी प्राचार्य डॉ. भुवनेश्वर की ही थी। उन्होंने ही आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में कॉलेज के तीन प्रोफेसरों पर प्रताड़ना की बात लिखी थी।
पुलिस ने सोमवार को प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कन्नोजे (54वर्ष) निवासी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव, प्रोफेसर ढालेश कुमार पटेल (45वर्ष) निवासी नंदिनी और प्रोफेसर प्रमेन्द्र कुमार उपाध्याय (51वर्ष) निवासी समता कालोनी रायपुर को गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।