DGP की सख्ती का असर: ट्रांसफर रुकवाने में लगे 3 पुलिस अधिकारी सस्पेंड… DSP को कारण बताओ नोटिस, 60 कर्मचारी एकतरफा #रिलीव
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी की नाराजगी और सख्त निर्देश के बाद स्थानांतरित हुए लगभग 60 पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को संबंधित पुलिस अधीक्षकों ने मंगलवार को कार्यमुक्त कर दिया।
Read More:
बीजापुर में नक्सलियों का खूनी खेल, पुलिस मुखबिरी के शक में 4 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या… पहले बनाया था बंधक, फिर उतार दिया मौत के घाट https://t.co/Hih28fygQF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 22, 2020
बता दें कि डीजीपी के निर्देश पर ट्रांसफर के बाद भी नए पदस्थापना पर ज्वाईन नहीं करने वाले 12 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। जिसके तहत एक डीएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वहीं 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।
जिन कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है उनमें 2 एसएसआई और एक हेड कॉन्स्टेबल शामिल हैं। बताया गया है कि कार्रवाई के बाद सभी को चार्जशीट भी सौंपी जा रही है। इसके साथ ही एक एसआई, एक स्टेनोग्राफर, 3 हेड कॉन्स्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल को ज्वाईन नही करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
DGP के सख्त तेवर से मचा हड़कंप
गौरतलब है कि डीजीपी डीएम अवस्थी ने रविवार को सभी जिलों के एसपी और इकाई प्रमुखों को निर्देश दिए थे कि ट्रांसफर के बाद जो अधिकारी रिलीव नहीं हो रहे हैं, उनके विरुद्ध तत्काल निलम्बन की कार्रवाई कर चार्जशीट सौंपी जाए। डीजीपी के इस सख्त तेवर के बाद विभाग में हड़कंप मचा है।
Read More: सुकमा में नक्सली सप्लायर गिरफ्तार, विस्फोटक समान समेत 25 हजार रुपये बरामद
सूत्र बता रहे हैं कि बीते कुछ समय में जिन पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें से कईयों ने ज्वाइन नहीं किया है। कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रिलीव नहीं किए गए हैं तो कुछ ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश में लगे हैं।
Read More:
हड़ताली NHM कर्मचारियों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने 12 कर्मियों को नौकरी से निकाला https://t.co/wqUP3XmQRE
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 22, 2020
पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के इस रवैये से विभाग के रूटीन के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है। इन शिकायतों के बाद डीजीपी अवस्थी ने रविवार को सख्त लहजे में सभी पुलिस अधीक्षकों व अन्य यूनिट प्रमुखों को साफ तौर पर निर्देश दिए थे कि जिन लोगों ने ज्वाइन नहीं किया है, उन्हें सीधे सस्पेंड करें।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।