दर्दनाक सड़क हादसे में महिला समेत 3 की मौत… राखी बंधवाने जा रहे युवक ने भी तोड़ा दम, एक घायल
कोंडागांव @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक दुखद खबर आ रही है। यहां हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला और 2 युवक हैं, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव के धनोरा के पास स्थित कररापारा गांव में यह सड़क हादसा हुआ है। यहां दो बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिडंत हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल एक युवक को केशकाल के अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि फरसगांव के मोदे गांव निवासी 3 युवक बाइक में सवार होकर केशकाल के इरागांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से इनकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों और दूसरी बाइक में बैठी एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में एक युवक विनय पांडेय (26) अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहा था, लेकिन रास्ते में मौत ने उसे गले लगा लिया।
घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दुर्घटना की सूचना धनोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रक और इनोवा की टक्कर
बता दें कि कोंडागांव जिले में एक ही दिन में दो सड़क हादसे हुए हैं। नेशनल हाईवे 30 पर ट्रक और इनोवा की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। हादसे में बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।