कन्या आश्रम की 3 छात्राएं और एक भृत्य कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाया जांच का दायरा
जगदलपुर @ खबर बस्तर। प्रदेश के साथ ही बस्तर जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर भानपुरी स्थित कन्या आश्रम की तीन छात्राएं और एक भृत्य कोरोना संक्रमित पाए गए।
बताया जाता है कि यहां एक छात्रा में कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य छात्राओं व स्टाफ की कोरोना जांच करने पहुंची थी। आश्रम में कुल 35 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 3 छात्राओं समेत 4 की रिपोर्ट पाजीटिव निकली है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
सीएमएचओ डॉ आरके चतुर्वेदी ने भानपुरी आश्रम में तीन छात्राओं और एक भृत्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कोविड टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।
अलर्ट हुआ प्रशासन
इधर, कन्या आश्रम में 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन चौकस हो गया है। आश्रम की छात्राओं को विशेष सावधानी बरतने और संक्रमिक छात्राओं से फिलहाल दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं संक्रमित छात्राओं की भी विशेष निगरानी की जा रही है और उनका इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।
बता दें कि जिले में एक बार फिर तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। 15 जुलाई की स्थिति में जिले में 23 कोरोना पाजीटिव मरीज थे। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 7 आरटीपीसीआर और 133 रैपिड एंटीजन किट से हुई कोरोना जांच के बाद 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना संक्रमितों में से 2 लोगों की हालत गंभीर पाए जाने पर उन्हें मेडिकल कालेज डिमरापाल के कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है। जबकि शेष 3 को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।