कांकेर में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज… CMHO आफिस का कर्मचारी भी निकला संक्रमित, मचा हड़कंप
टोकेश्वर साहू @ कांकेर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण करने लगा है। पिछले हफ्तेभर से कोविड 19 के लगातार मामले सामने आते जा रहे हैं। कोरोना के कहर से अब तक अछूता रहे बस्तर संभाग में भी कोरोना की एण्ट्री हो गई है।
कांकेर जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शुक्रवार को यहां 3 नए मामले सामने आए। इसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में कांकेर सीएमएचओ दफ्तर का एक कर्मचारी भी शामिल बताया जा रहा है।
#COVID19 #UpDate
आज16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है।जिला कोरबा से 12,कांकेर जिला से 3 व बेमेतरा जिला से 1,जिनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है।इस तरह राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 89 सक्रिय मरीज़ हैं।#ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO— Health Department CG (@HealthCgGov) May 22, 2020
शुक्रवार को मिले सभी संक्रमितों को रायपुर एम्स भेजे जाने की तैयारी चल रही है। पॉजिटव पाए गए मरीजों के सैंपल जांच के लिए डिमरापाल मेडिकल कालेज भेजा गया था, जहां जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। शहर में तीन नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
दो दिनों के भीतर कोरोना के चार मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर कांकेर से होकर गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है। वहीं जिला प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर नजर बनाये हुए है।
Read More:
डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर निकला कोरोना से संक्रमित, अधिकारी समेत संपर्क में आने वाले लोगों का होगा टेस्ट https://t.co/7y2kfySet9
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 20, 2020
बता दें कि एक दिन पहले गुरूवार को कांकेर जिले में कोरोना का पहला केस सामने आया था। दुर्गुकोंदल ब्लॉक का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। मुंबई से लौटने के बाद उसे क्वारंटीन किया गया और सैम्पल लेकर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजा गया था। जहां से उसकी पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।