‘तलाश-ए-नौबहार’ के ग्रैण्ड फिनाले में दंतेवाड़ा के बच्चों का दिखेगा जलवा… जिला स्तरीय ऑडिशन में चयनित हुए बच्चे
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी द्वारा आयोजित ‘तलाश-ए-नौबहार’ कार्यक्रम का ज़िला स्तरीय ऑडिशन नगर के मुस्लिम जमातखाना में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में चयनित बच्चे राज्य स्तरीय आयोजन में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि छग उर्दू अकादमी के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट युवा शायरों व नातगो की तलाश की जा रही है। इसी सिलसिले में दंतेवाड़ा में मंगलवार को संपन्न हुए जिला स्तरीय ऑडिशन में दंतेवाड़ा के अलावा गीदम, बचेली व किरन्दुल के होनहार बच्चों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरूआत में मुस्लिम जमात के सदर हाजी मोहम्मद कासिम ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया और ‘तलाश-ए-नौबहार’ कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचल के विख्यात साहित्यकार सिकंदर खान उर्फ ‘दादा जोकाल’ मौजूद रहे।
‘तलाश-ए-नौबहार’ कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे करीब डेढ़ दर्जन बच्चों ने नातिया कलाम और शेरो-शायरी के जरिये अपनी हुनर का जौहर दिखाया। इनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय आयोजन के लिए किया गया। ये बच्चे राज्य स्तरीय ग्रेंड फिनाले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इन बच्चों का हुआ चयन
कार्यक्रम में अव्वल नंबर पर किरन्दुल के जुनैद रज़ा (14 वर्ष) रहे। वहीं दंतेवाड़ा की शिफत (10 वर्ष) व रुज़ैना (10 वर्ष) ने द्वितीय और दंतेवाड़ा की ही नुजहत फातिमा (10 वर्ष) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित बच्चों व अन्य प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर जज अल्लामा मौलाना हाफिज ज़ैनुद्दीन साहब बालेसर उड़ीसा, मौलाना मंसूर आलम साहब गीदम, मौलाना कारी शम्सुर्रहमान साहब दंतेवाड़ा, हाफिज़ गयासुद्दीन साहब दंतेवाड़ा और इस्माईल रज़ा किरंदुल खास तौर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रहमतुल्लाह खान खजाँची, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद कदीर, मो नसीर समेत अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा। बच्चों को पुरस्कार लक्की टाईल्स एंड सैनेटरी दंतेवाड़ा, आरजे इलेक्ट्रिक्स दंतेवाड़ा व मोहम्मद आरिफ वॉच हाउस दंतेवाड़ा की ओर से प्रदत्त किया गया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।