नहाते हुए तालाब में डूबे 3 मासूम, तीनों की हुई मौत… हादसे से गांव में पसरा मातम
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरूवार को हुए दर्दनाक हादसे में 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से इनकी मौत हो गई।
यह पूरा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। मृतक तीनों बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं। एक साथ तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Read More :-
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 54 पदों पर निकली सीधी भर्ती, बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी… जानिए कैसे करें आवेदनhttps://t.co/JbRQJU3nMQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 18, 2023
- जानकारी के मुताबिक, नगरनार के गोदीमुंडा तालाब में गुरूवार की दोपहर उसी गांव के ही तीन बच्चे क्रमशः प्रियांशु कश्यप (08), प्रमोद गोएल (09) और विक्की बेसरा (08) खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंचे और फिर नहाने के लिए तालाब में उतर गए।
तालाब में नहाते हुए तीनों बच्चे अचानक तालाब की गहराई में चले गए और डूबने लगे। बच्चों को तालाब में डूबते देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई। लेकिन जब तक तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया, तब तक तीनों की मौत हो गई थी।
बेसुध अवस्था में तीनों मासूमों को तालाब से बाहर निकाला गया और फौरन उन्हें नगरनार के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे एक ही गांव के हैं और और उनमें गहरी दोस्ती थी। हादसे के बाद तीनों के शवों को जगदलपुर महारानी अस्पताल लाया गया। जहां देखने क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन और कलेक्टर चंदन कुमार भी अस्पताल पहुंचे।
Read More :-
स्कूल छुट्टी की घोषणा : बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रीष्मकालीन अवकाश का ऐलान… सरकार ने जारी किया आदेशhttps://t.co/jZXIkk9r0q
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 18, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।