दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के चिकपाल कैम्प में रविवार को 28 नक्सलियों ने एक साथ सरेंडर कर दिया। इनमें 4 इनामी माओवादी भी शामिल हैं। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़े वारदातों में शामिल थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 28 नक्सलियों ने पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। एक साथ 28 नक्सलियों के सरेंडर को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में 26 नम्बर प्लाटून सदस्य मंगलू मड़कामी (2 लाख का इनामी), कटेकल्याण एलओएस सदस्य बामन कवासी (1 लाख का इनामी), एलजीएस सदस्य हांदा (1 लाख का इनामी) और सीएनएम कमांडर पोडियामी गंगी (1 लाख का इनामी) शामिल है।
यह भी पढ़ें : खुद के लगाए स्पाइक होल में गिरकर घायल हुआ माओवादी, DRG के जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
दरअसल, चिकपाल में चंद रोज पहले ही सीएएफ का कैम्प खोला गया है। इससे माओवादियों पर भी दबाव बढ़ा है। वहीं कैम्प के उद्घाटन मौके पर सरेंडर करने वाले पूर्व नक्सली राजू मिडकोम ने ग्रामीणों से गोंडी में संबोधित कर नक्सलवाद की बुराईयां बताते माओवादियों से समर्पण करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
चिकपाल कैम्प में तैनात डीआरजी के जवानों ने भी आसपास के इलाके में इसका प्रचार किया। इन सब कोशिशों का असर हुआ और रविवार को एक साथ 28 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर हिंसा का मार्ग छोड़ नई जिंदगी की शुरूआत की। इस मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव ने सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 हजार रुपये प्रदान किए।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।