दंतेवाड़ा में 25 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर, पुलिस के ‘लोन वर्राटू’ अभियान को मिली एक और बड़ी कामयाबी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘लोन वर्राटू’ अभियान को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। गुरूवार को कुआकोण्डा थाने में 25 नक्सलियों ने कलेक्टर, एसपी व सीआरपीएफ अफसरों के समक्ष सरेंडर किया और समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 3 इनामी माओवादी भी शामिल हैं।
बता दें कि सरेंडर करने वाले नक्सली दरभा डिवीजन के अंतर्गत कटेकल्याण एरिया कमेटी व मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे 25 माओवादियों ने संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान व छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर सरेंडर किया है।
Read More:
बस्तर संभाग में फूटा कोरोना बम: 24 घंटे में मिले 35 पॉजिटिव मरीज… कोरोना का नया हॉट स्पॉट बना ये जिला, शनिवार-रविवार को दुकानें बंद रखेंगे व्यापारीhttps://t.co/lc3e3dFlWY
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 8, 2020
कलेक्टर दीपक सोनी, सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल, एसपी डाॅ. अभिषेक पल्लव की मौजूदगी में गुरूवार को इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सामान्य जीवन जीने का का संकल्प लिया। इस दौरान शासन की पुनर्वास नीति के मुताबिक सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि दी गई।
घर वापसी के लिए पुलिस ने चलाया ‘पोस्टर वार’
बता दें कि नक्सलियों की घर वापसी के लिए दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत जिले के विभिन्न ग्रामों व थाना/कैम्पों में क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के नाम चस्पा किए गए हैं। पुलिस ने पोस्टर वार चलाकर नक्सलियों से घर वापसी का आह्वान किया है, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 50 से अधिक नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक सरेंडर करने वाले सभी माओवादी ग्राम मैलावाड़ा, मोखपाल, बड़े बेड़मा, पेन्टा, फूलफाड़, श्यामगिरी क्षेत्र में हत्या, आगजनी, रोड खोदने, पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त करने एवं पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने रास्तों पर प्रेशर आईईडी व नुकीली स्पाईक लगाने का काम करते थे। वहीं ग्रामीणों के बीच माओवादी संगठन का प्रचार प्रसार करना, बैनर पोस्टर लगाना, सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी की सूचना नक्सलियों को देने का काम भी इन्हीं का था।
Read More:
दंतेवाड़ा में नक्सली करतूत, DRG के जवान के मां-बाप का किया अपहरण…SP बोले- ‘लोन वर्राटू’ अभियान की कामयाबी से बौखला गए हैं माओवादी https://t.co/PjnzXtzUj2
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 7, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।