दंतेवाड़ा क्वारंटीन सेंटर से भागे 23 मजदूर, मचा हड़कंप…मजदूरों की तलाश जारी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर है। यहां क्वारेंटाइन सेंटर से 23 मजदूरों के भागने का मामला सामने आया है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। मजदूरों की तलाश की जा रही है।

बताया जाता है कि कुआकोण्डा ब्लाक के अरनपुर के ब्वॉयज हॉस्टल में प्रवासी मजूदरों के लौटने पर इन्हें क्वारंटीन किया गया था। यहां से 23 मजदूर भाग खड़े हुए।
Read More:
शर्मनाक: मजदूर दंपती को शौचालय में कर दिया क्वारंटीन, भोजन भी वहीं परोसा…मामला सामने आने पर अब अफसर दे रहे सफाई! https://t.co/Jaa5mZpSk2
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 3, 2020
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, क्वारेंटाइन सेंटर से भागने वाले सभी मजदूर नहाड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन सभी मजदूरों की तलाश में जुटी है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।
23 labourers of Nahari village ran away from boys hostel in Aranpur, yesterday. The hostel was made a quarantine centre for migrant labourers: SP Dantewada Abhishek Pallav #Chhattisgarh (File pic) pic.twitter.com/UhzJdqMYax
— ANI (@ANI) May 8, 2020
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह सभी 23 मजदूरों की मेडिकल जांच की गई थी। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे।घटना की सूचना मिलने के बाद गांव के सरपंच और पंचायत सचिव को सूचना दे दी गई है, लेकिन मजदूर अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं।
Read More:
शराब दुकान में बेकाबू हुई भीड़ तो पुलिस ने बरसाई लाठी, फिर हुआ ये… https://t.co/BneS9222aZ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 5, 2020
गौरतलब है कि बस्तर संभाग के किसी भी जिले में फिलहाल कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, प्रदेश में कोविड 19 संक्रमण के कुल 59 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 38 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं 21 मरीजों का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है।
Read More:
रायपुर की सड़क पर बिखरे मिले 50-50 के नोट, कोरोना के डर से किसी ने हाथ तक नहीं लगाया… पुलिस ने नोटों को सेनिटाइज कर किया जब्त https://t.co/43uN4h0GWF
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) May 6, 2020
बता दें कि लॉकडाउन 3.0 के बाद रोजी रोटी की तलाश में पड़ोसी राज्यों की ओर रूख करने वाले प्रवासी मजदूरों का वापस लौटना शुरू हो गया है। इन मजदूरों को अलग अलग स्थानों पर क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।