पंचशील आश्रम में मिले 22 कोरोना संक्रमित, सीआरपीएफ के 11 जवान भी पाॅजीटिव निकले
पंकज दाउद @ बीजापुर। कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अकेले शुक्रवार की रिपोर्ट पर गौर करेंगें तो पाएंगे कि जिले में 56 मरीज पाॅजीटिव पाए गए। अकेले पंचशील आश्रम कुटरू में प्रभावितों की संख्या 22 पाई गई।
दैनिक रिपोर्ट के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। पंचशील आश्रम में 22 लोग पाॅजीटिव पाए गए। इनमें प्रमिला ओयाम, पूर्णिमा कुरसम, अंजलि ताटी, ज्योति हेमला, कल्पना गोटा, समता गोटा, अम्मा कुड़ियम, दीपिका, अनिता वाचम, रामेश्वर पुजारी, नीला वाचम, मोनिका वाचम, शांति मज्जी, अनिता मांझी, पाली मज्जी, निर्मला कुड़ियम, नेहा गावड़े, अंकिता अंगनपल्ली, नंदिनी हेमला, बबीता वाचम, दिपीका कोरसा, फुलेश्वरी वाचम एवं संध्या जैन शामिल हैं। वहीं सीआरपीएफ के 11 जवान भी पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें से ज्यादातर जवान उसूर ब्लाॅक के हैं।
Read More:
तेलंगाना से सटे जारपल्ली में कोरोना ब्लास्ट, दो दिनों में 21 पाॅजीटिव मिले… मेडिकल टीम भेजी गई, परीक्षण में तेजी https://t.co/M8tapQDJT6
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 26, 2021
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।