केशकाल घाट में बस का ब्रेक फेल… ड्राइवर समेत 21 यात्री घायल, 4 गंभीर
कांकेर @ ख़बर बस्तर। बस्तर की लाइफ लाइन कहलाने वाली केशकाल घाट में शुक्रवार को एक बस अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि जगदलपुर से रायपुर जा रही यात्री बस का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। केशकाल घाटी में बस दुर्घटनाग्रस्त होने से ड्राईवर समेत 21 मुसाफिर चोटिल हो गए।
घटना के बाद घायलों को केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिनमें से 4 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जगदलपुर से रायपुर जा रही महिन्द्रा ट्रैवल्स की यात्री बस का केशकाल घाट में अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे बस एक पेड़ से जा टकराई।
घटना के वक्त बस के ड्राइवर और घाटी में गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी घटना होने से बचा लिया।
सड़क हादसे में घायल 21 यात्रियों को इलाज के लिए केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
बता दें कि इसमें से 17 मरीजों को मामूली चोट आई हैं। वहीं गंभीर रुप से जख्मी 4 मरीजों को बेहतर उपचार के लिए कोंडागांव के जिला अस्पताल एवं कांकेर के जिला अस्पताल भेजा गया।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।