पंकज दाऊद @ बीजापुर। इस साल जिले में 699 गांवों में से करीब 200 गांव फसल बीमा के दायरे में नहीं आ रहे हैं। अभी सरकार ने असिंचित खेतों के धान के लिए 499 एवं सिंचित के लिए 69 गांवों को बीमा के लिए अधिसूचित किया है। इधर, पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक आधी ही बारिश हुई है। इस साल बीमा के लिए सरकार ने एचडीएफसी से अनुबंध किया है।
सूत्रों के मुताबिक गांव को यूनिट माना गया है और ऐसे गांव जहां 15 हेक्टेयर से ज्यादा फसल नहीं होती है, उसका फसल बीमा नहीं हो सकता है। इस मान से जिले के करीब 200 गांव फसल बीमा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। हर ब्लाॅक में ऐसे कई गांव हैं।
बताया जा रहा है कि इस बार बीमा HDFC इरगो करेगी जबकि पिछले साल अनुबंध जिले में इफको टोकियो ने किया था। सिंचित खेत में धान के बीमा के लिए प्रति हेक्टेयर किसान को सात सौ रूपए देना होगा और पूरी फसल की नुकसानी की स्थिति में उसे अधिकतम प्रति हेक्टेयर 31500 रूपए मिलेंगे।
असिंचित खेत में धान के बीमा के लिए किसान को प्रति हेक्टेयर 600 रूपए देना होगा और फसल पूरी तरह बर्बाद होती है, तो उसे अधिकतम 24000 रूपए प्रति हेक्टेयर मिलेंगे। अ़ऋणी किसानों को बीमे के लिए सहायक कृषि विस्तार अधिकारी प्रोत्साहित कर रहे हैं।
ये स्वैच्छिक बीमा है जबकि लैम्प्स से किसान के्रडिट कार्ड के मार्फत खाद, बीज और कैश के रूप में लोन लेने वाले किसानों का बीमा अनिवार्य है। बीमा कराने के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है।
सन्नू को मिले ढाई लाख
कुम्हारपारा, तुमनार के किसान सन्नूराम तेलम ने पिछले साल 20 एकड़ का 4320 रूपए बीमे का प्रीमियम पटाया था। फसल खराब होने पर उसे 2.59 लाख रूपए की बीमा राशि मिली। पिछले साल 5319 किसानों ने बीमा कराया था। इनमें से 2323 किसानों को लाभ मिला। इन्हें दो करोड़ 89 लाख 4962 रूपए का भुगतान किया गया।
अब तक 458 मिमी बारिश
जिले में एक जून से 21 जुलाई तक 458.40 मिमी बारिश रेकाॅर्ड की गई है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 948.10 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस साल किसान बारिश कम होने से काफी चिंतित हैं और सूखे की आषंका जता रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।