नकली नोटों के साथ 2 युवक गिरफ्तार, लैपटॉप और कलर प्रिंटर बरामद
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में भी नकली नोटों का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है। बस्तर की कोड़ेनार पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बीजापुर जिले के रहने वाले हैं और बाइक से ये नोट खपाने जगदलपुर जा रहे थे।
दरअसल, कोड़ेनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नकली नोटों के साथ बीजापुर से निकले हैं और जगदलपुर जा रहे हैं। इस इनपुट के बाद जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे पर स्थित कोड़ेनार थाना के सामने पुलिस ने वाहनों की सघन तलाशी शुरू की।
Read More:
‘वायरल ब्वॉय’ सहदेव को Indian Idol से आया फोन… सिंगिंग रियालिटी शो में दिखेगा बस्तर का टैलेंट! https://t.co/PkBkEJE9Io
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 29, 2021
इसी दौरान बीजापुर की ओर से आ रही एक बाइक को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। बाइक सवार दो युवकों के पास से पुलिस ने 78 हजार 500 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। इनके पास से 100, 200 और 500 के नोट बरामद किए गए हैं।
कलर प्रिंटर से बनाते थे नोट
पुलिस के मुताबिक, बीजापुर जिले के संतोष कुमार मिच्चा (21) और मनकू हेमला (25) कई दिनों से नकली नोट बनाने के काले कारोबार में लिप्त थे। आरोपी युवकों के पास से लैपटॉप, कलर प्रिंटर व बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More:
सहदेव की पढ़ाई और म्यूजिक ट्रेनिंग का खर्च उठाएंगे बॉलीवुड सिंगर बादशाह… वायरल ब्वॉय का गाना सुनकर CM भूपेश बोले- वाह! https://t.co/74cnEBrUM8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 28, 2021
बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों युवक नकली नोटों को प्रिंट कर उसे लोकल मार्केट में खपाया करते थे। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। फिलहाल, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों अब तक कितने नकली नोट खपा चुके हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।