छत्तीसगढ़ में भी मंकीपॉक्स का खतरा : 2 संदिग्ध मरीज मिले, विदेश से लौटने के बाद दिखे लक्षण
रायपुर @ खबर बस्तर। दुनिया भर में फैल चुके मंकीपॉक्स बीमारी ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है। प्रदेश में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिले हैं। दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है और सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में मिले 2 संदिग्धों में से एक मरीज राजधानी रायपुर का छात्र है, जो मूलतः कांकेर का रहने वाला है। वहीं दूसरा दुर्ग जिले के भिलाई का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि भिलाई का रहने वाला छात्र इसी महीने ओमान से लौटा है। वहां से लौटने के कुछ दिन बाद उसके बदन में उभरे हुए लाल दाने, तेज बुखार और प्राइवेट पार्ट में सूजन होने की वजह से घर वाले उसे अस्पताल ले गए।
एक निजी अस्पताल में कोविड टेस्ट के बाद स्किन की बीमारियों का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने मंकीपॉक्स या चेचक की आशंका जताई। इसके बाद संदिग्ध मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।
वहीं रायपुर में रहकर पढ़ाई करने वाले एक 13 साल के किशोर में भी मंकीपॉक्स के लक्षण मिले हैं। बुखार और शरीर में रशेश के बाद छात्र का सैंपल पुणे भेजा गया है। वर्तमान में उसे राज्य के बड़े सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि मंकीपॉक्स अब तक दुनिया के 80 देशों में फैल चुका है। इस बीमारी की प्रदेश़ में दस्तक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि 12 साल का किशोर ओपीडी में जांच कराने आया था। जांच में मंकीपॉक्स के लक्षण देखते हुए उसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में रखा गया है। किशोर मूलतः कांकेर जिले का निवासी है। उसके साथ रहने वाले 18 बच्चों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।