दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। जिले में उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के मुख्यालय लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार की देर शाम तक आसपास के इलाकों से मतदानकर्मी सकुशल वापस लौटने लगे थे।
अभी तक मिले प्रारंभिक आंकडों के मुताबिक जिले में तकरीबन 54 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि, अभी सभी पोलिंग पार्टियां वापस नहीं लौटी है। अधिकारियों के मुताबिक वोटिंग परसेंटेज मंगलवार तक और बढ़ सकता है।
लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही वोटर जुटने लगे थे। नक्सल हिंसा की आशंका के बावजूद ग्रामीण इलाकों में भी मतदाताओं ने वोटिंग में बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान के शुरूआती दौर में कुछेक जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतों को छोड़ दें तो सभी 273 पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा व भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी के अलावा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने भी सपत्निक मतदान किया। वहीं दो दिन पहले तक चुनाव बहिष्कार की मीटिंग में शामिल रहने वाले दो आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
खास बात यह है कि 48 घंटे पहले तक दोनों माओवादी मीटिंग में चुनाव बहिष्कार का नारा बुलंद कर रहे थे।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
कांचा भीमा और नीलू नाम के दो आत्मसमर्पित नक्सलियों ने गुमियापाल के पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। बता दें कि दोनों नक्सलियों ने दो दिन पहले ही पुलिस के सामने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का प्रण लिया था।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।