पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 माओवादी ढेर… सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग, मौके से शव बरामद
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। डीआरजी के जवानों ने इस मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक, अंतागढ़ क्षेत्र के कड़मे गांव के जंगल में सोमवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।
बताया जा रहा है कि बीएसएफ 81 बटालियन और DRG जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान अंतागढ़ के पास कड़मे गांव के जंगल में पहले से मौजूद नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने भी फौरन मोर्चा संभाला और दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। DRG के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।
मुठभेड़ खत्म होने के बाद मौके पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि कांकेर SP शलभ सिन्हा ने की है।
मुठभेड़ में मृत नक्सलियों के शवों को जवानों द्वारा बरामद कर लिया गया है। हालांकि, इनकी शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।
बताया गया है कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस पार्टी के वापस लौटने पर मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी सामने आने की बात कही जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।