एनकाउंटर में 2 नक्सली ढेर… CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई मुठभेड़, मारे गए नक्सलियों का शव और ऑटोमेटिक राइफल बरामद
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में एक महिला DVC कमांडर समेत दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले की DRG और महाराष्ट्र की C-60 कमांडो फोर्स की संयुक्त टीम शुक्रवार को नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा, बड़े काकलेर, छोटेकाकलेर एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।
इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में फोर्स ने 01 महिला नक्सली सहित 02 माओवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है।
पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल से दो माओवादियों के शव और दो नग एसएलआर राइफल, 01 नग मस्केट बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि सर्चिंग के दौरान टेकमेटा के जंगलों से 01 घायल माओवादी को भी पकड़ा गया है। बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। बीजापुर पुलिस ने मामले की आधिकारिक पुष्टि की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।