सस्पेंड: 2 कर्मचारी निलंबित, निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो चुका है और चुनाव की तैयारियों में निर्वाचन आयोग जुट गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।
सभी कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी सिलसिले में रायगढ़ जिले में पदस्थ दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
इन कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड
बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने शिक्षक डाईट धरमजयगढ़ मुलाराम भगत एवं सहायक ग्रेड-3 धनीराम राठिया को निर्वाचन प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन अवधि में दोनों कर्मचारियों को अनुविभागीय अधिकारी (रा.)कार्यालय धरमजयगढ़ में अटैच किया गया है।
शिक्षक डाईट धरमजयगढ़ मुलाराम भगत एवं सहायक ग्रेड-3 धनीराम राठिया वन परिक्षेत्र कापू को विधानसभा क्षेत्र 19 धरमजयगढ़ अंतर्गत मतदान दल में ड्यूटी लगाया जाकर प्रशिक्षण के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल धरमजयगढ़ में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था।
दोनों कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।