CAF के 2 जवानों की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी… नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक अन्य जवान घायल है, जिसे हेलीकॉप्टर के जरिये रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि बास्तानार के सीएएफ कैंप में पदस्थ एक जवान की तबियत खराब थी। जिसे लेकर साथी जवान बाइक से अस्पताल जा रहे थे।
इसी बीच रास्ते में इनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है। ‘
जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे, गणेश राम आंचला और मुकेश गौरबाइक में सवार होकर किलेपाल के अस्पताल जा रहे थे।
Read More :-
ट्रांसफर ब्रेकिंगः नायब तहसीलदारों को मिली नवीन पदस्थापना, राजस्व विभाग ने जारी किया आदेशhttps://t.co/0wGzAfbai1
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 20, 2023
इसी बीच नेशनल हाईवे 163 पर बास्तानार टर्निंग पॉइंट में सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से इनकी बाइक की टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सावर तीनों जवान उछलकर काफी दूर जा गिरे। इस हादसे में बाइक चला रहे कांस्टेबल मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य दो जवान गणेश राम आंचला और मुकेश गौर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के फौरन बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल जवानों को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान आरक्षक गणेश राम आंचला ने दम तोड़ दिया।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायन मुकेश गौर को फोर्स के हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि जवान को सिर पर गहरी चोट आई है।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसा क्या है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है ?https://t.co/i8iWIZIyAj
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 20, 2023
इधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत जवानों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मृत जवान गणेश राम आंचला राजनांदगांव का रहने वाला था। जबकि घायल जवान मुकेश गौर कांकेर जिले का निवासी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।