बाघ की खाल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, तस्करों पर पुलिस का शिकंजा… 50 लाख की खाल और वाहन जब्त
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने दबिश देकर बाघ की खाल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई खाल की कीमत करीब 50 लाख रूपये आंकी गई है।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की गाड़ी में कुछ लोग बाघ के खाल को लेकर सरोना दुधावा की ओर से कांकेर की ओर से आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
पुलिस ने दुधावा मेन रोड, पुरियारा पुल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी CG 12 AJ 0256 को रोककर तलाश ली तो वाहन के बूट स्पेस में सीट के नीचे एक बोरी में बाघ का खाल बरामद किया गया।
वाहन में सवार दो आरोपियों नरोत्तम निषाद और मदन मरकाम को हिरासत में लेकर पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी।
आरोपियों के आधिपत्य से बाघ के खाल के साथ ही आरोपियों के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है।
बाघ का शिकार कर तस्करी करने में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचना की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस तस्करी में अन्य दो लोग भी संलिप्त हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम रवाना किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।