गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के किरन्दुल में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मेन मार्केट किरन्दुल में गणेश गुप्ता तथा सरोज साह का मकान आस पास हैं। दोनों मकान में पीछे से निकलने का एक रास्ता है। उस रास्ते में सरोज साह द्वारा बल्ली गड़ाकर कब्जा करने का गणेश गुप्ता द्वारा विरोध किया गया।
इसी बात को लेकर शनिवार को गणेश गुप्ता के साथ सरोज साह व उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा मारपीट मारपीट की। मारपीट के दौरान गणेश की गर्भवती बहन के साथ भी मारपीट हुई।
प्रार्थी गणेश गुप्ता की रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 294,323,506, 34 भादवि विवेचना में ली गई है तथा प्रकरण में विवेचना दौरान भादंवि की धारा 307 जोड़ी गई है।
किरन्दुल पुलिस ने विवेचना के दौरान महिला से मारपीट करने वाले आरोपीगण सरोज साह तथा अनुराग साह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है व एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया है।
प्रकरण में मामला जमीन विवाद से जुड़ा होने से पृथक से 145 जा०फौ0 के तहत कार्यवाही किया जा रहा है व पृथक से बांड ओवर की कार्यवाही किया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।