छत्तीसगढ़ में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 197 पॉजिटिव मरीज… एक की मौत भी हुई, इन 10 जिलों में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अनलॉक 2.0 के बाद से तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार कई गुना तेज हो गई है। इस महामारी ने राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
खासकर राजधानी रायपुर में कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। शहर में हर रोज कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। गुरुवार को प्रदेश में कोविड 19 के कुल 197 नए मामले सामने आए हैं। यह पहला मौका है जब प्रदेश में एक दिन में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 के करीब जा पहुंची है।
Read More:
छत्तीसगढ़ के 112 विकासखंड रेड जोन में शामिल… रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, नारायणपुर समेत ये इलाके खतरे के निशान पर… जानिए आपका ब्लॉक किस जोन में है शामिल https://t.co/sTNhHO8In7
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, गुरूवार की रात 8:30 बजे तक प्रदेश में कुल नए 197 कोरोना मरीजों की पहचान की गई। जिनमें सबसे ज्यादा 57 मरीज रायपुर से मिले हैं। वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोविड 19 से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है।
आज अब तक कुल 197 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई ।राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1282 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/DZgLYzPoqW
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 16, 2020
इन जिलों में भी मिले पॉजिटिव केस
गुरूवार को रायपुर के अलावा बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर चांपा से 12, बेमेतरा से 9, जशपुर से 5, कोरबा से 4, रायगढ़ व बलौदा बाजार से 3-3, बलरामपुर व अन्य राज्य से एक-एक मरीज मिले हैं। वहीं बीती रात 1 कोरोना से पीड़ित मरीज की पहचान की गई थी।
Read More:
नक्सलियों ने कोरोना संकट पर पहली दफे जारी किया बयान… कोविड वॉरियर्स की तारीफ की और कहा, हाॅट स्पाॅट तक ही सीमित हो लाॅकडाउन https://t.co/e9Vh7CyKhl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 15, 2020
रिकवरी रेट भी बढ़ रही
हालांकि, कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि इस महामारी से पीड़ित मरीज ठीक भी हो रहे हैं। गुरूवार को 127 संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक प्रदेश में कुल 4754 मरीजों में से 3451 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लौट चुके हैं। फिलहाल, 1282 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।
Read More:
बस्तर में फिर फूटा कोरोना बम: 35 नए पॉजिटिव मरीज मिले… कोरोना का गढ़ बना संभाग का सबसे छोटा जिला, हफ्ते भर में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार https://t.co/mDqSP6drZf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 16, 2020
ये है कोरोना के टॉप 10 जिले (एक्टिव मरीज)
- रायपुर– 509
- बिलासपुर– 98
- नारायणपुर– 96
- दुर्ग– 88
- राजनांदगांव– 82
- सरगुजा– 62
- जांजगीर चांपा– 56
- बलौदाबाजार– 41
- बेमेतरा– 23
- कबीरधाम– 23
Read More:
कोंडागांव में महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, हैदराबाद से लौटे पिता भी संक्रमित… जिला हॉस्पिटल किया गया सील https://t.co/dVCRzVZs1I
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 14, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।