19 पंचायत सचिव निलंबित… जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, शौचालय निर्माण में लापरवाही का मामला
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पदस्थ पंचायत सचिवों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 19 पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल द्वारा संबंधित पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस संबंध में जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
Read More :-
IAS ने की छापेमार कार्रवाई, 2 नर्सिंग होम को सील करने के निर्देश… रात 1 बजे तक खुला मिला बार, रेस्टोरेंट में मिली ये गड़बड़ी!https://t.co/1dVXBbpYPa
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 6, 2023
जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण को लेकर साल 2020-21 में कार्य स्वीकृत हुए थे, जिसके निर्माण को लेकर पंचायत सचिवों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही थी।
कार्य स्वीकृत होने के दो साल बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुए। जिसे लेकर पंचायत सचिवों को 4 बार नोटिस भी जारी किया गया था।
Read More :-
सूर्यकुमार यादव की पत्नी है बला की खूबसूरत, पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे क्रिकेटर… खूबसूरती के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी है फेलhttps://t.co/5pUUVCYHUQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 7, 2023
इसके बाद भी पंचायत सचिवों के कार्य में सुधार नहीं आया और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। इसी वजह से कार्रवाई की गई है।
इन सचिवों के खिलाफ हुई कार्रवाई…
– ग्राम पंचायत मुरागांव के सचिव शिवराम दर्रो
– ईरादाह के सचिव महेश मंडावी
– कुरिष्टीकुर के सचिव प्रसाद प्रधान
– ग्राम पंचायत अर्रा के सचिव पन्नालाल नेताम
– हिन्दू बिनापाल के सचिव नरेश कुमार दुग्गा
– बड़ेपिंजोड़ी के सचिव जागेश्वर बघेल
– टिमनार के सचिव धरमूराम बघेल
– गोड़बिनापाल के सचिव तुलाराम मरकाम
– मासबरस के सचिव पीताम्बर नाग
– कानागांव के सचिव राजेन्द्र साहू
– हिमोड़ा के सचिव बृजलाल कावड़े
– गोड़पाल के सचिव दल्लूराम मंडावी
– बरहेली के सचिव प्रेमसिंह नाग
– कोदापाखा के सचिव कृपाराम बघेल
– पचांगी के सचिव रमेश कुमार हिड़को
– ओटेकसा के सचिव सहदेव नरेटी
– गुदूम के सचिव जगदेव पांडे
– सिवनी के सचिव प्रेमलता हुर्रा
– चांदीपुर के सचिव दीपक सरकार
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।