सुकमा @ खबर बस्तर। जिले के कोंटा इलाके में जानलेवा डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है। यहां डेंगू के 17 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के कई जवान भी डेंगू के चपेट में आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक डेंगू से पीड़ित जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और राजधानी रायपुर से 2 स्वास्थ्य अधिकारी सुकमा के लिए रवाना कर दिए गए हैं।
इधर, सुकमा से भी डॉक्टरों की टीम कोंटा के लिए रवाना की गई है। बता दें कि कोंटा के थानापारा और ओड़ियापारा में डेंगू के कई मरीज मिले हैं। हालांकि, कुछ जवानों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोंटा में एक साथ इतने डेंगू पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी है। विभाग द्वारा अभियान चलाकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।