16 कर्मचारी बर्खास्त: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, CMHO कार्यालय ने जारी किया आदेश… 16 कर्मचारियों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने 16 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
बता दें कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें 16 कर्मचारियों की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की बात कही गई है।
जानिए क्या है मामला…
बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग में की गई सीधी भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई थी। मामला उजागर होने के बाद शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने जांच करवाई, जिसमें स्वीकृत पद से ज्यादा भर्ती होने की बात सामने आई थी।
इनकी सेवाएं की गई समाप्त
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी आदेश में जिन 16 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं उनमें ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका के 6 पद, लैब असिस्टेंट का 1 पद, फार्मसिस्ट ग्रेड 2 के 2 पद, चौकीदार का 1 पद, धोबी का 2 पद, वार्ड आया का 1 पद, वार्ड बॉय का 2 पद और मेस सर्वेंट का 1 पद शामिल है।
जारी आदेश में कहा गया है कि, इस कार्यालय के द्वारा डॉ० सुनील भारती, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका, फार्मासिस्ट ग्रेड – 02 लेब असिस्टेंट, वार्ड ब्वाय, वार्ड आया, चौकीदार, मेरा सर्वेट एवं धोबी के संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ रायपुर के पत्र के पद पूर्ति हेतु अनुमति दिये जाने के पश्चात विज्ञापित अनुमति प्राप्त पदों से अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची जारी कर आदेशित किये जाने के कारण मीडिया आदि के माध्यम से शिकायत होने पर कलेक्टर द्वारा जिला कार्यालय स्तर पर जाँच टीम गठित की गई थी।
गठित टीम के जाँच में शिकायत प्रथम दृष्टया सत्य एवं प्रमाणित पाये जाने पर कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के पत्र के माध्यम से जाँच में शासन द्वारा स्वीकृत तथा विज्ञापित पद के नियुक्त हुए अभ्यार्थियों के नियुक्ति आदेश को निरस्त किये जाने के निर्देश प्राप्त होने के फलस्वरूप पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेश में उल्लेखित 16 कर्मचारियों की सेवाएँ एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।