दफ्तर से गायब मिले 125 अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टर ने वेतन काटने के दिए निर्देश
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय कार्यालयों में फाइव डे वीक लागू कर दिया है। कर्मचारियों को अब हर सप्ताह एक दिन अतिरिक्त अवकाश मिल रहा है, इसके बावजूद सरकारी कामकाज में कसावट नहीं दिख रही है।
बड़ी संख्या में सरकारी नुमाइंदे ऐसे हैं जो दफ्तरों से गायब नजर आते हैं। ऐसा ही नजारा उस वक्त देखा गया, जब कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 100 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयों में गैर हाजिर पाए गए।
कलेक्टर ने सरकारी कर्तव्यों में लापवाही बरतने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया है। मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले का है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर सयुंक्त कलेक्टर और एसडीएम जांजगीर, पामगढ़ एसडीएम, तहसीलदार सारागांव ने जिले में के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में आकस्मिक निरीक्षण किया, तो अनेक अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर भी दफ्तर नहीं पहुँचे थे।
निरीक्षण के दौरान कुल 125 अधिकारी-कर्मचारी दफ्तरों में अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी को नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
इन विभागों में गायब रहे कर्मचारी
कलेक्टर के निर्देश पर चांपा एसडीएम आराध्या राहुल कुमार द्वारा कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लोक निर्माण विभाग में कुल 18 में से 7 लोग अनुपस्थित मिले। वहीं जल संसाधन विभाग माइनर में कार्यपालन अभियंता समेत 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
यहां 22 में से 18 अधिकारी अनुपस्थित थे। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कुल 31 मे से 6 अधिकारी अनुपस्थित थे।
जांच में 31 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
संयुक्त कलेक्टर निशा नेताम मड़ावी ने भी जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, उप-पंजीयक सहकारी संस्था में कार्यालयीन निरीक्षण किया। इस दौरान 31 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
अन्य कार्यालयों का भी यही हाल
कलेक्टर के निर्देश पर जांजगीर एसडीएम कमलेश नंदिनी साहू, पामगढ़ एसडीएम आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर डॉ ज्योति पटेल, तहसीलदार सारागांव जयंती देवांगन द्वारा अलग-अलग कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 5, साक्षरता मिशन में 2, बीईओ कार्यालय पामगढ़ में 4, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में 8, शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पामगढ़ में 3, रेशम विभाग में 2, शासकीय प्राथमिक शाला पामगढ़ में 1, पशु चिकित्सा विभाग में 9, जनपद सीईओं पामगढ़ में 11, मत्स्य विभाग में 5 कर्मचारी अनुपस्थित थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।