बस्तर में कोरोना के टूटे सारे रिकार्ड, एक दिन में मिले 121 पॉजिटिव मरीज… जगदलपुर शहर में फूटा कोरोना बम, दंतेवाड़ा में BJP नेता निकले पॉजिटिव
जगदलपुर/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी दिन ब दिन बढ़ रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5000 को पार कर गई है और 158 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।
इस महामारी ने बस्तर संभाग को भी पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया है। संभाग का ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही हो। मंगलवार को तो कोरोना ने बस्तर में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। एक ही दिन में संभाग में कोरोना के 121 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है।
Read More:
जब बाढ़ में फंस गई ट्रक, ड्राईवर की लापरवाही से ग्रामीणों की खतरे में पड़ी जान… रेस्क्यू टीम ने इस तरह बचाया, देखिए VIDEO https://t.co/QEqZoWeLwU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 18, 2020
बता दें कि मंगलवार की रात 8 बजे तक प्रदेश में कोविड 19 के 701 नए मामले सामने आए थे। जिनमें बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों के 108 मरीज शामिल थे। वहीं देर रात 107 नए मरीज मिले, जिनमें 13 मरीज बस्तर के कांकेर जिले के थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग में कुल 121 संक्रमित मरीज मिले हैं।
इन जिलों में मिले संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो मंगलवार को बस्तर संभाग में कुल 128 मरीज मिले हैं। जिनमें बस्तर जिले में सर्वाधिक 48 मरीज मिले हैं। वहीं कांकेर में 18+13, नारायणपुर में 20, सुकमा में 16, दंतेवाड़ा में 4 और कोंडागांव में 2 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। सभी मरीजों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।
जगदलपुर में फूटा कोरोना बम
संभाग मुख्यालय जगदलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण कई वार्डों में पहुंच चुका है। शहर में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं जिससे स्थानीय निवासी दहशत में हैं। मंगलवार को शहर में एक ही दिन 27 नए मरीज मिले हैं।
Read More:
पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
जानकारी के मुताबिक शहर के संजय मार्केट, नयापारा, सूरी होटल के पास, अंबेडकर वार्ड, वृंदावन कालोनी, बृजराज नगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, इंदिरा वार्ड, लालबाग, कुम्हारपारा, डिमरापाल, सिंधी कालोनी वार्ड व धरमपुरा इलाके में कोरोना के मरीज मिले हैं। शहर के करीब दर्जनभर वार्डों में कोरोना की दस्तक ने प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है।
भाजपा नेता व ड्राईवर मिले संक्रमित
इधर, दंतेवाड़ा जिले में भी कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। व्यावसायिक नगरी गीदम में भाजपा के एक दिग्गज नेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनका ड्राईवर भी संक्रमित मिला है। भाजपा नेता को कोविड हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। बता दें कि गीदम में एक कपड़ा कारोबारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।