#दंतेवाड़ा में #जीता_लोकतंत्र: #पोलिंग बूथ पहुंचे 12 #नक्सली, #मतदान करने के बाद किया #सरेंडर
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान लोकतंत्र की मजबूती की शानदार तस्वीर सामने आई है। यहां कटेकल्याण इलाके में 12 नक्सलियों ने कलेक्टर व एसपी के सामने सरेंडर कर दिया।
खास बात यह रही कि ये सभी माओवादी सूरनार गांव में बनाए गए मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया। वोटिंग करने के बाद इन्होंने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया और माओवाद से तौबा कर ली। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में चार महिलाओं के अलावा एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
ये खबर पढ़ें…
गंगरेल डैम से लापता बच्ची का शव 42 घंटे बाद हुआ बरामद… नाव पलटने से 2 बच्चों की हुई थी मौत, एक बच्ची थी लापता#CGNews #Chhattisgarh https://t.co/XEXCqwX5Qk
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) January 30, 2020
इन नक्सलियों को सरेंडर कराने में पहले नक्सली रहे और अब चिकपाल कैम्प में डीआरजी जवान के तौर पर पदस्थ मिड़कोम उर्फ हड़मा मंडावी की अहम भूमिका रही। मिडकोम ने इन्हें सरकार की पुनर्वास नीति और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और सरेंडर करने प्रोत्साहित किया।
Read More : CGPSC ने सहायक अभियंता के 89 पदों पर निकाली वैकेंसी… जानिए कैसे करें आवेदन
सूरनार पोलिंग बूथ में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर करने वाले नक्सलियों में भीमे कवासी, हिड़मा मंडावी, कोसा मंडावी, मासा मंडावी, बामन मंडावी, लिंगा मंडावी, बुदु सोढ़ी, सुखराम मंडावी, जोगी सोढ़ी, बुदरी मंडावी, पायके मंडावी और कोसी मंडावी शामिल है। सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है।
Read More: ‘मेडारम मेले’ में इस बार दिखेगा बड़ा बदलाव, तेलंगाना सरकार ने इस पर लगा दी है पाबंदी !
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दौर के मतदान का जायजा लेने शुक्रवार को कलेक्टर व एसपी कटेकल्याण क्षेत्र पहुंचे थे। अफसरों ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने के साथ ही मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।