गाज गिरने से 12 मवेशियों की मौत… बना हुआ है आसमानी खतरा, थमी नहीं है पश्चिमी हलचल
पंकज दाउद @ बीजापुर। अभी पश्चिमी विक्षोम का खतरा टला नहीं है और अगले दो दिनों में बारिश और गाज गिरने की आशंका बनी हुई है। बीती रात गाज गिरने से गंगालूर पंचायत के तोंगबाड़ इलाके में 12 मवेशियों की मौत हो गई है। कृषि वैज्ञानिकों ने गाज से बचने किसानों को दामिनी एप् के इस्तेमाल की सलाह फिर से दी है।
बताया गया है कि गंगालूर पंचायत के तोंगबाड़ में बीती रात गाज गिरने से 12 मवेशियों की मौत हो गई। बीती रात जिले में 12 मिमी बारिश हुई। गंगालूर सरपंच राजू कलमू ने बताया कि सभी मवेशियों का पीएम किया गया है। इनमें रवि हेमला, सुखराम हेमला, सन्नू हेमला, सुक्कू हेमला, गणपत समतुल एवं चिन्नू समतुल के मवेशी शामिल हैं।
इधर, कृषि विज्ञान केेन्द्र के मौसम विज्ञानी भीरेन्द्र कुमार पालेकर ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक बारिश और गाज गिरने की संभावना है। दामिनी एप्प के जरिए किसान इस आशंका के बारे में जान सकते हैं। उन्होंने किसानों को खेत से पानी निकालने व मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।
भीरेन्द्र पालेकर ने बताया कि एक जनवरी को अधिकतम तापमान 27.90, दो जनवरी को 27.40, तीन जनवरी को 27.30, चार जनवरी को 28.20, पांच जनवरी को 28.60, छह जनवरी को 27.70, सात जनवरी को 28.90, आठ जनवरी को 9 जनवरी को 28, दस जनवरी को 28.50, 11 जनवरी को 27.29 डिग्री सेल्सियस रेकाॅर्ड किया गया।
Read More:
महिला बाल विकास विभाग बीजापुर भर्ती 2022 | CG Mahila Bal Vikas Vacancy 2022 https://t.co/daOaNrZXrl via @jobs_dekho
— Jobs Dekho (@jobs_dekho) January 7, 2022
वहीं, एक जनवरी को 12.70, दो जनवरी को 12.70, तीन जनवरी को 12.30, चार जनवरी को 11.90, पांच जनवरी को 12, छह जनवरी को 12.40, सात जनवरी को 14, आठ जनवरी को 12.40, नौ जनवरी को 12.50, दस जनवरी को 16.70, ग्यारह जनवरी को 16.40 एवं बारह जनवरी को 16.20 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। भीरेन्द्र पालेकर ने किसानों को मौसम की जानकारी के लिए मेघदूत एप्प के इस्तेमाल की सलाह दी है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।