छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का तबादला, इन 11 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी…. देखिए पूरी लिस्ट
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। राज्य शासन ने कई सीनियर आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 28 अगस्त की देर शाम यह तबादला आदेश जारी किया गया है, जिसमें 11 अफसरों के नाम शामिल हैं।
राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।#IASTransfer#BREAKING#BreakingNews pic.twitter.com/INgbzyDTUR
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 28, 2022
इन अफसरों का हुआ तबादला…
● गोविंदराम चुरेंद्र संयुक्त सचिव मंत्रालय को छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है।
● शहला निगार, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाकर भेजा गया है।
● प्रसन्ना आर. सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
● डॉ. सी.आर. प्रसन्ना को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाकर कौशल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पास आयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
● भुवनेश यादव, सचिव उच्च शिक्षा विभाग को सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त निःशक्तजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
भीम सिंह, सीईओ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त वाणिज्य कर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● किरण कौशल, प्रबंध संचालक मार्कफेड को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Read More:
बैंक गार्ड ने किया कुछ ऐसा कि लेडी IAS @PriyankaJShukla ने भी की तारीफ…. ‘पाण्डे जी’ ने जीता सभी का दिल, कलेक्टर ने ट्वीट कर कही से बात !@KankerDistricthttps://t.co/TpCo2FShDR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 21, 2022
● संजय अग्रवाल, संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
● संतन देवी जांगड़े, उपायुक्त राजस्व कार्यालय संभागायुक्त संरगुजा संभाग को अपर कलेक्टर रायगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है।
● सुखनाथ अहिरवार, अपर कलेक्टर जिला कोरिया को कांकेर जिले में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।
● भगवान सिंह उईके, अपर कलेक्टर जिला कबीरधाम को अपर कलेक्टर जिला कोरिया के पद पर पदस्थ किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।