अच्छी खबर: कोरोना के जोखिम में होने लगा ‘गुप्तदान’, लॉक डाउन में फंसे 1000 दिहाड़ी मजदूर, मास्क व राशन मुहैया करा रही पालिका
पंकज दाऊद @ बीजापुर। पालिका क्षेत्र में करीब एक हजार दिहाड़ी मजदूर फंसे हुए हैं और उनकी फेहरिस्त के अलावा ठौर की जानकारी हासिल कर पालिका की ओर से राशन मुहैया कराया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर ये भी है कि इन मजदूरों की मदद के लिए कुछ नागरिक भी सामने आए हैं, लेकिन वे गुप्तदान कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक ऐसे दिहाड़ी मजदूर भवन निर्माण एवं ईंट निर्माण के लिए दूसरे जिलों और राज्यों से आए हुए हैं लेकिन वे लाॅक डाऊन में फंस गए हैं। बकौल पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, ऐसे मजदूरों की संख्या तकरीबन एक हजार है।
Read More:
#Coronavirus अलर्ट: जेल में कैद आदिवासियों को रिहा करने की मांग, जिला पंचायत अध्यक्ष #हरीश #कवासी ने सीएम @bhupeshbaghel को लिखा पत्र https://t.co/8xWZJWyNwj
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 27, 2020
ये मजदूर भट्ठीपारा, मांझीपारा, नये एवं पुराने बस स्टैण्ड, शांतिनगर, चट्टानपारा, जेलबाड़ा, पनारापारा एवं दीगर स्थानों में रूके हुए हैं। पालिका की ओर से राशन मुहैया कराया जा रहा है।
इसके अलावा कुछ ऐसे दानदाता भी हैं जो अपनी ओर से मदद कर रहे हैं लेकिन वे अपना नाम छिपा रहे हैं। वे एक तरह से इन मजदूरों के लिए गुप्तदान कर रहे हैं।
पालिका अध्यक्ष के मुताबिक वे अपनी ओर से मास्क इन मजदूरों को दे रहे हैं। ये मास्क उन्होंने महिला समूहों से बनवाया है। उन्होंने बताया कि सीएमओ भी राशन लेकर मजदूरों के ठिकानों तक जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस काम में स्वयंसेवी पंकज कुलदीप भी सहयोग कर रहे हैं।
Read More:
#Covid19 इफेक्ट: इश्क वाली शादी का जुर्माना लेने आना पड़ा भारी..! #CoronaVirus संकट में ऐसे फंस गए 14 नेशनल आर्टिस्ट, पढ़िए ये खबर https://t.co/qmHbQxIX0b
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 27, 2020
इधर, सीएमओ पवन मेरिया ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरों को चार दिनों का राशन दिया जा रहा है। राशन में चावल, दाल, नमक, तेल, सूखी मिर्च, लहसून, प्याज एवं हल्दी-मिर्च का पैकेट दिया जा रहा है।
मुनादी होने लगी
सीएमओ पवन कुमार मेरिया ने बताया कि पालिका क्षेत्र में राशन की आठ दुकानें हैं और इन्हें पहली अप्रैल से खोल दिया जाएगा। इसके लिए मुनादी शुरू कर दी गई है। इन दुकानों में चावल, शक्कर, नमक, चना व गुड़ दिया जाएगा। लोगों से दुकानों में भीड़भाड़ ना करने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील भी की जा रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।