दंतेवाड़ा में नक्सली हमला : IED ब्लास्ट में 10 जवान शहीद, नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ाया
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। माओवादियों ने जवानों से भरी गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया है। इस घटना में डीआरजी के 10 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है।
फिलहाल इस पूरे मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नक्सलियों के इस हमले में जवानों को भारी नुकसान होने की जानकारी प्रारंभिक तौर पर सामने आई है।
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ नक्सली भी घायल हैं। वहीं आईईडी ब्लास्ट में वाहन चालक की मौत होने की भी खबर है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के बाद ट्वीट कर नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने ट्वीट में लिखा-
दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।
हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2023
‘‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है।
हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।‘‘
- यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है… हम खबर को जल्द ही अपडेट कर रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।