सुकमा से लगे मलकानगिरी में कोरोना का कहर, एक दिन में मिले 10 नए मामले… संक्रमितों में महिला हेल्थ वर्कर व एक साल का मासूम भी शामिल, CG-ओड़िशा बॉर्डर सील
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सरहद से लगे ओडिशा के मलकानगिरि ज़िले में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को जिले में कोरोना के 10 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया।
एक ही दिन मिले कोरोना संक्रमितों में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी व एक साल के मासूम सहित कुल 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि अकेले MV 72 गांव में 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
Read More:
CG में ‘कोरोना’ विस्फोट: एक ही दिन में मिले 44 संक्रमित मरीज… इन जिलों में सामने आए #COVID19 के पॉजिटिव केस, कुल मरीजों की संख्या 200 के पारhttps://t.co/kYidPpMPmF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 23, 2020
जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है। लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है।
CG-ओडिशा बॉर्डर सील
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे हुए ओडिशा के मलकानगिरी जिले में लगातार करोना संक्रमित मिल रहें है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर सील कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व में मलकानगिरी में तमिलनाडु से लौटे 3 मज़दूरों के संक्रमित होने के बाद तीनों मरीजों को राजधानी भुनेश्वर शिफ्ट किया जा चुका है।
Read More:
कांकेर में कोरोना का कहर, फिर मिले 3 पॉजिटिव मरीज… CMHO आफिस का कर्मचारी भी निकला संक्रमित, मचा हड़कंप! https://t.co/A4jDem4wQR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 22, 2020
गौरतलब है कि मलकानगिरी के ज़्यादातर लोग व्यापारिक रूप से छत्तीसगढ़ पर आश्रित हैं और रिश्ते-नातेदारी के लिहाज़ से भी परस्पर जुड़े हुए हैं। यहीं वजह है कि संक्रमण से बचने ओडिशा के इस हिस्से से आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।