अरनपुर IED विस्फोट में शामिल 08 माओवादी गिरफ्तार, अब तक कुल 17 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 26 अप्रैल 2023 को हुए नक्सली हमले में शामिल 08 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में कुल 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बता दें कि दिनांक 26 अप्रैल 2023 को दोपहर 13:20 बजे अरनपुर के आगे पेड़का चौक के पास नक्सलियों द्वारा द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया गया था। इस घटना में दन्तेवाड़ा पुलिस के 10 सुरक्षाकर्मी एवं 01 वाहन चालक शहीद हो गए।
इस हमले की जांच कर रही अरनपुर पुलिस ने अप0 क्र0 05/2023 धारा 147,148,149,307,302,427, 120 (बी), 25,27 आर्म्स एक्ट, 4, 5 विपअधि0, 13(1), 38(2), 39(2) वि0वि0क्रि0नि0अधि0, धारा 8 (1), (3), (5) छ0ग0 विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
बता दें कि उक्त प्रकरण में पूर्व में 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है (जिसमे से 03 नाबालिक थे ), उक्त आरोपियों से पूछताछ करने एवम उस क्षेत्र में गस्त सर्च करने पर घटना में शामिल 5 अन्य माओवादियों को पुलिस ने पकड़ा।
1. मासा कवासी पिता स्व. सोना कवासी निवासी पेड़का उपरपारा
2. कोसा मंडावी पिता लखमा मंडावी निवासी पेड़का पटेलपारा
3. अर्जुन कुंजाम पिता बोधा कुंजाम निवासी पटेलपारा पेड़का
4. देवा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पटेलपारा पेड़का
5.गंगा माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी स्कूलपारा पेड़का
उपरोक्त आरोपियों को दिनांक 17.05.23 को गिरफ्तार कर तीन दिवस पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। वहीं 19.05.23 को जेल दाखिला किया गया है।
Read More :-
इन दो तस्वीरों में छिपे अंतर को नहीं ढूंढ पायेंगे आप ! 99% लोग फेल हो चुके हैं, बाज जैसी नजर वाले ही देंगे सही जवाब !https://t.co/0YOOeve94d
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 14, 2023
इसी कड़ी में 18.05.23 को 02 अन्य आरोपी बंडी माड़वी पिता नंदा माड़वी निवासी पेड़का स्कूलपारा और मूया कोवासी पिता स्व. देवा कोवासी निवासी पेड़का पटेलपारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। वहीं 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे।
बता दें कि अब तक इस घटना में शामिल कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही हैं।
Read More :-
IAS Interview question: खाना खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर जाता है ? 99% लोग नहीं जानते जवाब, आपके लिए जानना है जरूरीhttps://t.co/4E0bff6cnp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 18, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।