सीरियल ब्लास्ट में फंसे जवान, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट शहीद, 9 जवान घायल… देखिए घटना स्थल की Exclusive तस्वीरें
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट की शहादत हुई, जबकि 9 जवान घायल हुए हैं। घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।
Ground Zero से ये EXCLUSIVE तस्वीरें लाए हैं ‘खबर बस्तर’ सुकमा ब्यूरो के. शंकर….
जानकारी के मुताबिक, शनिवार 28 नवंबर 2020 को चिंतलनार / बुरकापाल / चिंतागुफा बेस कैंप से CoBRA / STF / DRG की ट्रूप्स थाना चिंतागुफा चिंतलनार क्षेत्र अंतर्गत एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे।
ऑपरेशन के दौरान रात करीब साढ़े 8 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों के पास आईईडी विस्फोट की घटना हुई।
घटना की जगह थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 09 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 06 किलोमीटर पश्चिम में है। आईईडी ब्लास्ट में CoBRA 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के आठ जवान घायल हो गए।
मौके से सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में रात में सभी 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया।
ईलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहादत को प्राप्त हो गये उन्होंने रायपुर में रविवार तड़के लगभग 3:30 बजे अपनी अंतिम सांस ली। शहीद नितिन भालेराव नासिक, महाराष्ट्र के मूल निवासी थे। रायपुर में इलाज करा रहे शेष 07 घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर माना जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।