सरपंच संघ ने डिप्टी कलेक्टर को CEO पद से हटाने सौंपा ज्ञापन, कहा- ऐसे अधिकारी के साथ नही कर सकते काम… तो जनपद सीईओ बोले, आरोप बेबुनियाद !
मो. इमरान खान @ भोपालपट्टनम। सरपंच संघ ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद से डिप्टी कलेक्टर मनोज बंजारे को हटाने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपा है। सरपंचो ने आरोप लगाया है की सीईओ बंजारे जब से प्रभार लिए है आज तक कोई बैठक नही बुलाई है ना ही शासन की कोई भी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई है।

सरपंचो ने ज्ञापन में कहा है की जनपद क्षेत्र में स्वीकृत निर्माण कार्यो को दो दिवस के भीतर करने को कहा जाता है। उनके कहे अनुसार नहीं किया तो नोटिस निकल जाता है। कोरोना संकटकाल में जो कार्य किए गए है उसे गलत प्रकार की टिपण्णी करते है।
संबंधित अधिकारी द्वारा सरपंच, सचिव को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान किया जा रहा है तथा दबाव पूर्वक कार्य किया जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसे अधिकारी के साथ हम मिलकर काम नहीं कर सकते है। संघ ने जिला पंचायत सीइओ को तत्काल हटाकर अच्छे कर्मठ अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की है।
CEO पर लगे ये आरोप
जिला CEO को सौंपे ज्ञापन में सरपंचों ने जनपद पंचायत सीईओ पर मनमानी करने, तीन माह तक कोई बैठक नहीं करने, स्वयं फील्ड विजिट कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने, त्रुटियों पर पेमेंट रोकने एवं नोटिस जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत
इधर, जनपद सीईओ मनोज बंजारे का कहना है उन पर लगे तमाम आरोप बेबुनियाद हैं। उनका कहना है कि जनपद पंचायत से सभी कार्यों का भुगतान समय पर किया जाता है।

कोरोना काल में शासन के निर्देशानुसार सामूहिक बैठक की मनाही है। अतः फील्ड में जाकर सरपंच सचिवों से मिलता हूँ। सोचने वाली बात है कि जब 3 माह तक सरपंच की बैठक नहीं हुई तो कोई सीईओ जनपद पंचायत किस प्रकार सरपंचों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सकता है।

हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।