संग सोई पत्नी को पता ही नहीं चला कि पति का गला कट गया ! बर्खास्त सहायक आरक्षक की हत्या, सुबह खाट में मिला शव
पंकज दाऊद @ बीजापुर। संदिग्ध नक्सलियों ने जांगला गांव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात थाने के समीप राहत शिविर में रह रहे बर्खास्त आरक्षक सोनूराम कुंजाम (45) की गला रेतकर हत्या कर दी।
जब उसकी हत्या की गई तो उसकी पत्नी उसके साथ ही सोई थी लेकिन उसे तनिक भी पता नहीं चल पाया। सुबह उठने पर वारदात का पता चला।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को जांगला में मेला था और सोनू मेले से लौटकर भोजन कर आंगन में खाट में सो गया। सुबह करीब छह बजे जब उसकी पत्नी उठी तो उसे मृत पाया।
सोनू के पुत्र सीताराम कुंजाम ने बताया कि उनका परिवार सलवा जुड़ूम चालू होने के बाद 2005 में 10 किमी दूर पोटेनार गांव से जांगला राहत शिविर में आकर रहने लगा और इस बीच उनके पिता की नौकरी पुलिस विभाग में लग गई।
Read More:
नक्सलियों ने ठेकेदार की हत्या की, सीएएफ से नौकरी छोड़ चुका था काॅन्ट्रेक्टर https://t.co/O4inpXEHrR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) January 25, 2021
वे चार महीने से काम पर नहीं जा रहे थे। सीताराम को शक है कि पोटेनार से आए नक्सलियों ने ही उनके पिता की हत्या की है।
इधर, पुलिस का मानना है कि नक्सली वारदात होने पर संदेह है क्योंकि नक्सली पर्चा छोड़कर जाते और हत्या का सबब बताते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मसला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है।
बताया गया है कि सोनूराम पहले बेदरे में पदस्थ था और फिर उसका तबादला नैमेड़ थाने में किया गया। वह लंबे समय से गैर हाजिर था। विभागीय जांच के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया।
बुधवार सुबह पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और शव को पीएम के लिए भैरमगढ़ भेजा। सोनूराम की छह लड़कियां और दो लड़के हैं। पुलिस का कहना है कि वह शराब पीने का आदी था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।