मुठभेड़ के बाद से लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में… माओवादियों ने मीडिया को फोन कर दी जानकारी, जवान को छोड़ने के बारे में कही ये बात!
बीजापुर/सुकमा @ खबर बस्तर। शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ के बाद से लापता कोबरा बटालियन के जवान का सुराग लग गया है। लापता जवान नक्सलियों के कब्जे में है। इस बात का खुलासा खुद नक्सलियों ने किया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुकमा के एक पत्रकार को फोन कर ये सूचना दी है कि लापता जवान राकेश्वर कुमार मनहास उनके कब्जे में है। माओवादियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जवान पूरी तरह से सुरक्षित है। खबर है कि समय आने पर जवान को छोड़ने की बात नक्सलियों ने की है।
जवान के लापता होने व अपहरण की आशंका के चलते जवान की पत्नी ने अपने पति की सकुशल रिहाई को लेकर नक्सलियों से अपील भी की थी। वहीं अब जवान के सकुशल होने की जानकारी सामने आने के बाद परिजनों को कुछ राहत मिली है। हालांकि, जवान की रिहाई के बारे में नक्सलियों ने कोई डेडलाइन नहीं दी है लेकिन इतना साफ किया है कि वे उसे नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
इधर, ऐसी भी खबरें है कि नक्सली कमांडर हिड़मा ने बीजापुर के एसपी कमलोचन कश्यप को फोन कर लापता जवान के उनके चंगुल में होने की सूचना दी है। हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि 3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद 23 जवानों के लापता होने की सूचना मिली थी। रविवार को इनमें से 22 जवानों के शव बरामद कर लिए गए। लेकिन जम्मू-कश्मीर निवासी कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर कुमार मनहास का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
मुठभेड़ के बाद से ही पुलिस द्वारा लापता जवान की तलाश शुरू कर दी गई थी लेकिन उसका कोई लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। लापता जवान के अपहरण की भी आशंका जताई जा रही थी, जो आखिरकार सही साबित हुई।
Read More:
नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों के शव बरामद, 1 अभी भी लापता… वीरगति पाने वाले जांबाज़ों में बस्तर के 11 लाल शामिल… यहां देखें शहीदों की पूरी सूची https://t.co/A0p6Pou3xS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2021
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। बस्तर पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने जगदलपुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और बीजापुर के बासागुड़ा रवाना हो गए। वहां वे कैम्प में जवानों से मिलकर हालात का जायजा लेंगे। साथ ही नक्सल मोर्चे पर उच्च स्तरीय बैठक भी लेने वाले हैं।
गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के समय लापता जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिल रही है। खबर है कि आज की बैठक में इस मसले पर भी चर्चा हो सकती है। गृह मंत्री अमित शाह बीजापुर से लौटकर रायपुर में घायल जवानों से मुलाकात भी करेंगे।
Read More:
नक्सली हमले का जायजा लेने गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे बीजापुर… कैम्प में जवानों से करेंगे मुलाकात, नक्सल मोर्चे पर बड़ी बैठक भी लेंगे https://t.co/JDvkNxvFcU
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 5, 2021
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।