बीजापुर @ खबर बस्तर। जिले के अंदरूनी इलाकों से लोग अपनी समस्याएं लेकर बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी के बंगले में आने लगे हैं। विधायक मण्डावी ने शविवार को यहां आए लोगों से सड़क समेत दीगर समस्याओं का हल तय वक्त पर करने का वादा किया।
विधायक निवास पर रविवार को रेड्डी गांव के लोग आए। ग्रामीणों ने बताया कि किकलेर से उनके गांव तक सात किमी सड़क नहीं बनी है। रास्ते में बड़े गड्ढे बन गए हैं। चार पहिया तो दूर दो पहिया वाहन भी बड़ी मुश्किल से गांव तक चल सकती है।
लोगों ने बताया कि 2014 में सड़क बनी थी जो अब खराब हो गई है। विधायक विक्रम मण्डावी ने वादा किया कि सड़क बना दी जाएगी।
रेड्डी गांव से आए पेरमा लक्ष्मैया रोटेल, मंगलराम, राजू पानिक, कृष्णा बोल्ली, अनिल मरकाम, दिनेश वासम आदि ने बताया कि उन्होंने विधायक मण्डावी से रंगमंच, सीआरपीएफ कैम्प से नयापारा तक सीसी सड़क, पंचायत एवं सामुदायिक भवन के सामने समतलीकरण, राशन दुकान में टाइल्स, सभी घरों में बिजली कनेक्शन आदि का आग्रह किया है। बिजली गांव के बीस घरों में ही है। अभी काम चल रहा है लेकिन वे थ्री फेस कनेक्शन चाहते हैं।
देवगुड़ी को संवारना भी है
रेड्डी में घुमरो देव की गुड़ी है। इसके चारों ओर बाउण्ड्री वॉल की दरकार है। अभी दो ही सोलर पंप हैं। दो से तीन पंपों की और जरूरत है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक विक्रम शाह मण्डावी ने इसे पूरा करने का भरोसा दिया। रविवार को गंगालूर से भी बड़ी संख्या में युवा मांग लेकर आए थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।