इस #शख्स ने #पार्षद बनने #छोड़ दी #सरकारी_नौकरी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। इसे जुनून कहें या फिर जनसेवा की भावना, राजस्व विभाग में ऑपरेटर की नौकरी छोड़ अब जितेन्द्र हेमला पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उन्हें डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड से टिकट दी है।
यहां कलेक्टोरेट के राजस्व विभाग में बतौर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर जितेन्द्र हेमला (29) ने सात साल सेवा दी लेकिन उन्हें ये काम रास नहीं आया। इसी मई में उन्होंने इस्तीफा दे दिया ताकि जनसेवा के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। कांग्रेस ने उन्हें टिकट भी दी।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
मूलतः गंगालूर निवासी जितेन्द्र बताते हैं कि उन्हें शुरू से ही लोगों का काम निःस्वार्थ भाव से करने की इच्छा थी और नौकरी में रहते समय नहीं मिल पाता था। उनके माता-पिता दोनों कांग्रेसी थे। पिता सिक्का मांझी परगना मांझी थे और जिला पंचायत सदस्य भी। उनकी इच्छा जितेन्द्र को राजनीति के जरिए जनसेवा में लाने की थी।
जितेन्द्र बताते हैं कि इसी वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ दी। उनकी मां पाण्डरी बाई जनपद अध्यक्ष थीं। उनके पक्ष में प्रचार के लिए विधायक विक्रम शाह मण्डावी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, प्रदेश सचिव अजय सिंह, सुकदेव मांझी समेत अन्य कांग्रेसियों ने आकर सभा भी की।
वार्ड का विकास सर्वोपरि
जितेन्द्र हेमला ने कहा कि वे वार्ड का विकास चाहते हैं और कुछ नहीं। वार्ड में बनी नालियां और सड़कें बेतरतीब हैं। सफाई भी ठीक नहीं है। वे सभी लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने कटिबद्ध हैं।
जितेन्द्र का आरोप है कि दस साल तक यहां से भाजपा के पार्षद थे लेकिन वार्ड का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया। वे लोगों के काबिज भूमि के पट्टे के लिए प्रयासरत हैं। उनका कहना है कि उन्हें वार्ड में लोगों का अच्छा प्रतिसाद और समर्थन मिल रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।