माओवाद पसीजा, कहा- बैठकर बात करेंगे
पंकज दाऊद @ बीजापुर। बस्तर के दो पत्रकारों को जनअदालत में सजा देने की बात के बाद अब माओवादियों का रूख इस मसले पर नरम पड़ता दिख रहा है। नक्सलियों की सब जोनल ब्यूरो ने आंदोलन को समाप्त करने और बैठकर बात सुलझा लेने की पेशकश की है।

नक्सलियों ने बुधवार को इस आशय का एक पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि पत्रकारों की ओर से की गई अपील को वे समझ गए हैं और उनके खिलाफ कलमकारों के आंदोलन को समाप्त करने की वे अपील कर रहे हैं।
नक्सलियों ने साफ किया है कि पत्रकारों का उनसे मिलना असंभव है लेकिन किसी भी तरह वे पत्रकारों से मिलकर रूबरू बात करेंगे। इस जरिए इस मामले का हल निकल जाएगा।
नक्सलियों के इस पत्र के बाद हालांकि अभी पत्रकारों ने इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है और 18 फरवरी को वे संभाग मुख्यालय में सभा के बाद कोई फैसला करेंगे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।