बस्तर को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले मशहूर रंगकर्मी ‘बापी दा’ का निधन… कला प्रेमियों में शोक की लहर
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर के मशहूर रंगकर्मी सत्यजीत भट्टाचार्य अब इस दुनिया में नहीं रहे। बस्तर की कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले इस हरफनमौला फनकार ने बीती रात अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ महीनों से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे।
‘बापी दा’ के नाम से चर्चित क्षेत्र के प्रसिद्ध रंगकर्मी के निधन से कला प्रेमियों में शोक की लहर है। सत्यजीत भट्टाचार्य को नाट्यश्री, नाट्यभूषण, नाट्यरत्न जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वे हिंदी व बंग्ला थियेटर के सशक्त हस्ताक्षर थे।
58 साल के बापी दा पिछले 6 महीने से बोन कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने बीती रात 1 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। अभियान संस्था के जरिए रंगमंच से जुड़े बापी दा ने देश-विदेश में बस्तर को एक अलग पहचान दिलाई। उनका असमय चले जाना अंचल के लिए अपूरणीय क्षति है।
बापी दा ने जगदलपुर में कई सालों तक ‘नाट्य परब’ का सफल आयोजन किया। जिसमे देशभर के कई नामचीन रंगकर्मी अपनी कला का प्रदर्शन करने बस्तर आते रहे हैं। बापी दा के नाम 5000 नुक्कड़ नाटकों का अनुभव रहा। उन्होंने करीब 100 नाटकों का निर्देशन भी किया। वे नई व पुरानी पीढ़ी के रंगकर्मियो के बीच की कड़ी थे।
हरफनमौला कलाकार
पेशे से व्यावसायिक फोटोग्राफर होने के साथ-साथ बापी दा एक कुशल वीडियोग्राफर, मूर्तिकार, मेकअप आर्टिस्ट, सिंगर व एंकर की भूमिका बखूबी निभाते थे। वे शिक्षा के क्षेत्र मे भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से भी जुडे रहे। एनसीएसटीसी नेटवर्क के वे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ प्रमुख थे।
बापी दा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। रायपुर में कुछ माह तक चले इलाज के बाद वे जगदलपुर स्थित अपने निवास में ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। इसी बीच बीती रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने बस्तरवासियों को अलविदा कह दिया। बापी दा का अंतिम संस्कार रविवार को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।