बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली मारा गया… शव व हथियार बरामद
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया है।
घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने की है। मौके से अज्ञात नक्सली के शव के अलावा हथियार, विस्फोटक व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर व दंतेवाड़ा जिले की डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की ज्वाइंट पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। बीते 3 दिनों से पुलिस पार्टी जंगलों में सर्चिंग कर रही थी।
Read More: पूर्व MLA के भाई के यहां शौचालय नहीं, SDM ने सरपंच को जारी किया नोटिस
सर्च ऑपरेशन के दौरान गंगालुर थानाक्षेत्र के हीरानार-पेद्दापाल के जंगलों में बीते 2 दिनों में जवानों और नक्सलियों की 4 बार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया। जवानों को अपने पर भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।
Read More:
जब लॉकडाउन में लाठी थामे सड़क पर उतर गईं जिपं अध्यक्ष… बेवजह घूमने वालों को दी समझाइश, खुद दुकानों को किया सेनेटाइज https://t.co/YYfHGupYND
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 25, 2020
मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल के आसपास जवानों द्वारा की गई सर्चिंग में एक अज्ञात नक्सली का शव, हथियार व अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।