बिना थके, बिना रूके, कोरोना से लड़ना है और जीतना है : CM भूपेश बघेल
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से केबिनेट मंत्री, जिला के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों से राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसकी रोकथाम के उपायों के संबंध में चर्चा की और उनसे सुझाव प्राप्त किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की मदद पहुंचाने एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी के सहयोग से उल्लेखनीय कार्य हुए है। कोविड-19 को हराने के लिए जागरूकता एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। सभी अपने मन से दवाब निकाल दे एवं टीम वर्क में कार्य करें।
सीएम ने कहा कि थकना नहीं है, रूकना नहीं है, कोरोना से लडऩा है और जीतना है। सभी को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना मरीजों के उचार एवं देखभाल की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना एवं गंभीर रोग से पीडि़त मरीजों की रक्षा सर्वोपरि होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्षण विहीन मरीजों को होम आईसोलेशन में रखना है और मरीजों के मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के उपायों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम, एएसपी सुरेशा चौबे, नगर निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम मुकेश रावटे, प्रभारी डीन डॉ. राहुल रंजन, डीपीएन गिरिश कुर्रे, कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अजय कोसम, डॉ. अतुल देशमुख, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।