बाढ़ का पानी उतरा, दर्द का ज्वार चढ़ा… गोण्डवाना कमेटी ने बाढ़ प्रभावितों को दिए सामान
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भले ही जिले में बाढ़ का पानी उतर गया है लेकिन प्रभावितों को ये आज भी दर्द दे रहा है। कोई शेड के नीचे सोने विवश है, तो कोई घर को फिर से बसाने की चिंता में सूख रहा है।
गोण्डवाना समाज समन्वय समिति पहली बार बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सामने आई। समिति का कहना है कि ये उनके समाज के ऐसे पीड़ित लोगों के लिए शुरूवात है। अब जब कभी विपदा आएगी, समाज की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।
सोमवार को समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भैरमगढ़ ब्लाॅक के कई गांवों में जाकर उन प्रभावितों को किचन सेट दिया, जिनके घर पूरी तरह गिर गए हैं। समिति के पदाधिकारी सबसे पहले कोमला गांव पहुंचे। इस गांव में 26 मकान पूरी तरह गिर गए हैं। इन परिवारों को थाली, गिलास, चटाई, गंज एवं अन्य सामान दिए गए।
गोण्डवाना समाज के जिला उपाध्यक्ष अमित कोरसा ने इस मौके पर समाज के लोगों को संबोधित करते कहा कि पहली बार समिति की ओर से प्रभावितों को मदद दी जा रही है। उन्हें प्रभावितों के दर्द का अहसास है। बाढ़ से लोगों की पीड़ा बढ़ी है और सब कुछ छिन गया है।
बाढ़ ही नहीं बल्कि दीगर विपदा भी आई तो गोण्डवाना समाज लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेगा। गोण्डवाना समन्वय समिति की ओेर से गुदमा, दरबा, झाड़ीगुट्टा, जैगूर, छोटे पोटेनार, छोटे तुमनार, तुमला एवं अन्य गांव के प्रभावित परिवारों को भी किचन सेट दिया।
मरघट के पास की जमीन नापसंद
डूबान वाले इलाकों में रहने वाले कोमला गांव के लोगों ने ऊंचे स्थान में घर बनाने के लिए जमीन दिलाने की बात समाज प्रमुखों से कही और बताया कि एक जमीन उन्हें दिखाई गई है लेकिन वह मरघट के पास है। ये उन्हें नापसंद है।
इस पर समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि वे इस बारे में जिला प्रशासन से पत्राचार करेंगे। सही जगह दिलाने की कोशिश की जाएगी। इसमें जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा।
इस दौरान समाज के जिलाध्यक्ष तेलम बोेरैया, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, प्रदेश संयुक्त सचिव नरेन्द्र बुरका, प्रवक्ता सुशील हेमला, जनपद अध्यक्ष राधिका तेलम, संभागीय उपाध्यक्ष हरिकृष्ण कोरसा, ब्लाॅक अध्यक्ष मासाराम तेलम, बुधराम कोरसा, पूर्व सरपंच तेलम चिन्नाराम, सुनील कुड़ियम, पाकलू तेलम, लक्ष्मण कड़ती समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।