बाइक में अचानक लगी आग, जिंदा जला सवार… हादसे को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां नेशनल हाईवे में एक बाइक में अचानक आग लग गई। इस घटना में बाइक में सवार युवक भी आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात लगभग 9 बजे नेशनल हाईवे पर साकरा मोड़ के पास एक बाइक में आग लग गई और उसमें बैठा व्यक्ति भी जल गया। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने शख्स को बाइक से अलग करने प्रयास किया लेकिन तब तक उसका शरीर काफी झुलस चुका था।
आगजनी की घटना में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही एएसपी मनीषा ठाकुर और अर्जुनी थाना प्रभारी उमेंद्र टण्डन पुलिसर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की।
मृतक की पहचान नहीं
एनएच पर बाइक में आग लगने की घटना से राहगीर भी सकते में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में बुरी तरह झुलसे शख्स की शिनाख्त भी नहीं की जा सकी है।
आशंका जताई जा रही है कि बाइक सवार गाड़ी से गिरने के बाद बेहोश हो गया होगा और इसके बाद बाइक में आग लग गई। जिससे वह संभल भी नहीं सका और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि बाइक में सब्जियां व कुछ अन्य सामान थे जिससे यह अंदेशा है कि वह आसपास किसी गांव का है और घर लौट रहा था।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।